Edited By meena, Updated: 13 May, 2025 07:56 PM

आज पूरे देश मे सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है ...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : आज पूरे देश मे सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में रिजल्ट 82.46% रहा है। बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश में CBSE के 1252 स्कूल हैं। इन्हीं में से एक छतरपुर के स्कूल की अस्मिता रिक्षरिया ने जिला में टॉप कर सबकों चौका दिया है। छतरपुर के डिसेंट स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा ने 500 में से 487 अंक हासिल कर जिले में नाम रोशन कर सारे स्कूलों के बच्चों को पीछे छोड़ दिया।
बेटी के टॉप करने पर पिता जीतेंद्र रिक्षरिया जो पेशे से पत्रकार हैं और माता नीरजा रिक्षरिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी के जिला टॉप करने पर घर में खुशियों की बहार आ गई। उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है। घर में मिठाई बंटना शुरू हो गया। वही जब छात्रा से बात की तो उसने बताता अब UPSC की तैयारी करुंगी। मेरे परिवार और स्कूल के लोगों का बड़ा सपोर्ट रहता था, सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित था।