Edited By meena, Updated: 09 Sep, 2024 07:48 PM
ग्वालियर जिले के डबरा में रविवार को पैसों के लेनदेन को लेकर 5 लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर जिले के डबरा में रविवार को पैसों के लेनदेन को लेकर 5 लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। घटना में युवक बाल-बाल बच गया। सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
युवक गौरव यादव रविवार देर शाम ढीमर मोहल्ले में अपने घर के पास खड़ा था। तभी बाइक पर सवार होकर आरोपी अमन मिर्जा, दिलावर खान, कल्लू रप्पन, रामवीर गुर्जर, रामू सेन और अन्य बदमाश वहां पहुंचे और पिस्टल से फायरिंग कर दी,जिसमें एक गोली गौरव की कनपटी के पास से होकर निकल गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने और जांच के बाद सिटी थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि युवक के साथ मारपीट और गोली चलने की घटना हुई है। मामले में पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।