Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2023 01:32 PM

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया...
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। जय श्री राम और सनातन धर्म के नारों से छिंदवाड़ा गूंज उठा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुल नाथ के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की।

बता दें कि सांसद नकुल नाथ व परिवार ने छिंदवाड़ा के सिद्ध सिमरिया हुनमान मंदिर के पास तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन की तैयारियां बड़े स्तर पर की गई हैं। इस राम कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।