Edited By meena, Updated: 10 Dec, 2025 07:17 PM

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य दामोदर सिंह यादव ने ग्वालियर में घोषणा की है। उन्होंने 2028 के विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार बनाने का ऐलान किया है। वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर तीखा हमला किया है...
ग्वालियर (अंकुर जैन) : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य दामोदर सिंह यादव ने ग्वालियर में घोषणा की है। उन्होंने 2028 के विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार बनाने का ऐलान किया है। वहीं बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर तीखा हमला किया है। उन्होंने बागेश्वर बाबा को चेतावनी दी है साथ ही बंगाल में यात्रा के विरोध पर भी तंज कसा है।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य दामोदर यादव ने कहा कि दतिया के इन्दर गढ़ में हुई विशाल रैली से सत्ता पक्ष और विपक्ष घबराये हुए है। हम घोषणा करते हैं कि आगामी 2028 विधानसभा चुनाव में हम अपने संविधान वादी लोगों की सरकार बनाने का काम करेंगे। उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की होने जा रही बंगाल यात्रा का विरोध करते हुए तंज कसा है और कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री बीजेपी के एजेंट है। जिस राज्य में चुनाव होते हैं वह उस राज्य में यात्रा करने निकल जाते हैं। उन्हें हम चुनौती देते है अब गैर संवैधानिक यात्रा करके दिखाओ।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ग्वालियर के बेहट थाना क्षेत्र में हुई कुशवाहा समाज के एक व्यक्ति पर मारपीट को लेकर NSA की मांग करते हुए ग्वालियर SP से कड़ी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर जाति के आधार पर कोई किसी SC और ST में कोई को लड़वाने का काम करेगा, किसी पर अत्याचार करने का काम करेगा चाहे वो मेरी ही जाति का क्यों ना हो अत्याचार करने वालों पर NSA लगवाने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने आईएएस ऑफिसर संतोष वर्मा के बयान पर समर्थन जाहिर किया।