Edited By meena, Updated: 13 Dec, 2025 08:00 PM

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व राजगढ़ से कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़कते हुए हाथ से मारते नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे व्यवहार को लेकर अब बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं...
राजगढ़ (धर्मराज सिंह) : मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व राजगढ़ से कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़कते हुए हाथ से मारते नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे व्यवहार को लेकर अब बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक,ज़िले में गोवंश की दुर्दशा को लेकर यूथ कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपने गये थे। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता ज़िला मुख्यालय पर एकत्रित हुए थे। कार्यकर्ताओं ने बीते कल राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था।
इसी दौरान भीड़ ज्यादा होने की वजह से धक्कामुक्की जैसे हालात हो गए। तभी वहां मौजूद पूर्व मंत्री व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खींची आपा खो बैठे और कार्यकर्ता पर गुस्सा होते नजर आए। पूर्व मंत्री व काग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खींची ने कार्यकर्ता को हाथ से मारते हुए नजर आए। किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।