Edited By Vikas Tiwari, Updated: 27 Oct, 2025 02:30 PM

मध्य प्रदेश के सतना जिले में देर रात बड़ा रेल हादसा टल गया। मुंबई से भागलपुर जा रही एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस (12336) की तीन बोगियां चलती ट्रेन से अलग हो गईं। घटना मानिकपुर रेलखंड के मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रात करीब 2:54 बजे हुई। कपलिंग टूटने...
सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में देर रात बड़ा रेल हादसा टल गया। मुंबई से भागलपुर जा रही एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस (12336) की तीन बोगियां चलती ट्रेन से अलग हो गईं। घटना मानिकपुर रेलखंड के मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रात करीब 2:54 बजे हुई। कपलिंग टूटने के कारण एस-1 कोच, एक जनरल कोच और गार्ड यान ट्रेन से अलग हो गए।

खुशकिस्मती से उस वक्त ट्रेन की रफ्तार मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, आरपीएफ, जीआरपी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एस-1 कोच को अलग किया और डाउन ट्रैक को चालू कराया। यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट कर ट्रेन को सुबह 7 बजे सुरक्षित रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण किसी यात्री को चोट नहीं आई है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।