पंजाब केसरी की खबर का असर: निर्देशों के बाद भी नहीं लगा रहे थे ई-अटेंडेंस, 1724 टीचरों की रोकी गई सैलरी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 11 Dec, 2025 07:10 PM

sehore stops salary of 1 724 teachers over fake e attendance

जिले में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा झूठी हाजिरी भरने के मामले पर पंजाब केसरी की खबर का बड़ा असर हुआ है। जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भांडेरी में प्रभारी शिक्षक राजेंद्र सिंह द्वारा दो-दो दिनों की हाजिरी एक साथ भरने का मामला सामने आया...

सीहोर (धर्मेंद्र राय): जिले में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा झूठी हाजिरी भरने के मामले पर पंजाब केसरी की खबर का बड़ा असर हुआ है। जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भांडेरी में प्रभारी शिक्षक राजेंद्र सिंह द्वारा दो-दो दिनों की हाजिरी एक साथ भरने का मामला सामने आया था, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया।

PunjabKesari, Sehore teachers attendance issue, fake attendance case MP, e-attendance violation, Sehore DEO action, MP school education news, teachers salary stopped, digital attendance MP

1724 शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन रोका
जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने विभागीय निर्देशों के बावजूद ई-अटेंडेंस नहीं भरने वाले 1724 शिक्षकों और कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं।

बार-बार निर्देश के बावजूद शिक्षक नहीं भर रहे डिजिटल उपस्थिति
डीईओ ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग और लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी शासकीय स्कूलों के कर्मचारियों को प्रतिदिन “हमारे शिक्षक” ऐप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। लेकिन लगातार निर्देशों और पत्राचार के बावजूद बड़ी संख्या में शिक्षक और अन्य स्टाफ इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

सीहोर जिला राज्य स्तर पर 35वें स्थान पर पहुंचा
ई-अटेंडेंस का पालन न करने की वजह से सीहोर जिला राज्य स्तर पर 35वें स्थान पर पहुंच गया है, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों ने नाराजगी जताई है। इसके बाद ई-अटेंडेंस का पालन न करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी हुए।

740 कर्मचारी सिर्फ सीहोर विकासखंड में ही गैर-अनुपालन में
सीहोर विकासखंड में ही 740 लोकसेवक अभी भी ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं। डीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी, अन्यथा आगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!