Edited By meena, Updated: 09 Oct, 2024 07:11 PM
भिंड की गोरमी थाना पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है...
भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : भिंड की गोरमी थाना पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया है। मामला गोरमी थाना क्षेत्र वार्ड 14 का है। जहां दिनांक 8 अक्टूबर को राजू पुत्र दशरथ सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसकी सूचना परिजनों ने गोरमी थाना पुलिस को दी गई थी। सूचना पर से गोरमी थाना प्रभारी पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा मर्डर की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
पुलिस अधिक्षक डॉ असित यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में एसडी ओपी मेहगांव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में हत्यारों को पकड़ने के लिए तुरंत एक टीम बनाई गई। टीम के द्वारा गहन पतारसी करने पर पता चला कि घटना वाली रात को राजू अपने साथियों के साथ शराब पार्टी में शामिल था। तभी राजू का किसी साथी से विवाद हो गया और साथी ने ही गोली मारकर राजू को मौत के घाट उतार दिया। गोरमी थाना पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर ही आरोपी को पकड़ कर हत्या में उपयोग हुआ हत्यार जप्त कर आरोपी को न्यालयय पेश किया।