Edited By Desh sharma, Updated: 07 Dec, 2025 04:12 PM

प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इस इशारे के बाद 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों की खुशी और बढ़ने वाली है।
(दमोह): प्रदेश की लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इस इशारे के बाद 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों की खुशी और बढ़ने वाली है।
दरअसल बहुत जल्द मोहन सरकार लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि को बढ़ाने वाली है। पर्यटन मंत्री धर्मेंद लोधी ने दमोह में एक भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की है। लोधी ने संकेत दिया है कि लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए की जाएगी।
भाजपा सरकार झूठ नहीं बोलती है- लोधी
मंत्री धर्मेंद लोधी ने कहा कि 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। हमारी सरकार से लोग पूछते थे कि सरकार कब बहनों को 3 हजार रुपये देगी तो हम वो वादा पूरा करेंगे। लाड़ली बहनों को 3 हजार दिए जाएंगे, लेकिन कब देंगे? इस पर वो कहना चाहते हैं कि भाजपा सरकार झूठ नहीं बोलती है, और जल्दी ही सरकार राशि को बढ़ाकर तीन हजार करेगी।
लोधी ने कहा कि अभी सहायता राशि 1500 रुपए है, अगली दीपावली में 1750 रुपए करेंगे, 2027 की दिवाली में 2000 रुपए और साल 2028 की दिवाली पर सीधा 1000 रुपए की बढ़ोतरी करके महिलाओं को कुल 3 हजार रुपए की राशि का वादा पूरा किया जाएगा।
हम काम करते हैं तो गलतियां भी होती हैं -लोधी
धर्मेंद लोधी ने कहा कि हम काम करते हैं तो गलतियां भी हो जाती हैं, लेकिन आप जनता हो, छोटी गलती को क्षमा कर दें, लेकिन एक गलती के कारण हमारी सारी अच्छाइयों को न भुला दें। हम कई काम करते हैं, लेकिन उन कामों की चर्चा नहीं होती दो हो जाते हैं, जो छूट जाते हैं उनकी चर्चा होती है। इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए।