Edited By meena, Updated: 22 Oct, 2022 01:55 PM

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोपी के साथ रहने वाला एक कथित पत्रकार और उसके साथ रहने वाली एक महिला उस युवती पर धमकाने के आरोप लगाए हैं।
इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने आरोपी के साथ रहने वाला एक कथित पत्रकार और उसके साथ रहने वाली महिला पर धमकाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरसअल पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भगीरथ पूरा चौकी का है। जहां क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बाणगंगा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि प्रीतम पाल नामक युवक जो कि भाजपा का नेता है ने डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

उसके बाद उसके साथ रहने वाले कथित पत्रकार आशीष चौहान और उसके साथ एक महिला उसे धमका रही थी। वही युवती की शिकायत पर बाणगंगा पुलिस ने प्रीतम पाल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है और उसके साथी आशीष चौहान और महिला पर अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।