Edited By meena, Updated: 05 Sep, 2022 03:16 PM

इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस ने एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोन पर ली गई महंगी गाड़ियां और ट्रक नोटरी पर खरीद कर दूसरों को बेचकर रफूचक्कर हो जाते थे। खास बात यह कि इनमें एक भाजपा नेता भी शामिल...
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस ने एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोन पर ली गई महंगी गाड़ियां और ट्रक नोटरी पर खरीद कर दूसरों को बेचकर रफूचक्कर हो जाते थे। खास बात यह कि इनमें एक भाजपा नेता भी शामिल है जो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेहद करीबी है। जब भी गृहमंत्री इंदौर आते तो वह उनके साथ अक्सर देखा जाता था।

गृहमंत्री के साथ आरोपी...
इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस के हाथ एक ऐसा गिरोह लगा है जो शहर में लोन पर ली गई महंगी गाड़ियों और ट्रकों को कम दामों में नोटरी पर सौदा कर खरीदते थे और अपने नाम से फाइनेंस कराकर पर लोगों को पूरे दाम में बेच कर रफूचक्कर हो जाते थे। इस गिरोह के सदस्य शातिराना तरीके से वाहनों की एक किस्त जमा करते और उसके बाद गाड़ियों को बेचकर धोखाधड़ी किया करते थे जब खरीददार के पास बैंकों के नोटिस पहुंचते थे तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चलता था।

ऐसे ही एक पीड़ित ने इस मामले में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी जिसकी जांच एमआईजी पुलिस द्वारा की जा रही थी इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस गिरोह के अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।