Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Apr, 2025 08:10 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों की सुनी समस्याएं
कटनी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने ‘बस्ती/गांव चले अभियान’ के तहत कटनी जिले के घघरी कलां गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बस्ती में चौपाल लगाई, जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों के साथ बातचीत की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना और उज्जवला योजना के बारे में ग्रामीणों से विस्तार से जानकारी ली और उन्हें लाभ उठाने को कहा।
ग्रामीणों ने चौपाल के दौरान अपनी समस्याएं भी रखीं। खासकर पानी की गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने शिकायत की। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मौके पर ही पीएचई विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और उन्हें तत्काल पानी की समस्या को हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में किसी भी गांव में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द ही उनकी टीम गांव का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा ले और समस्या का निराकरण करें।
साथ ही, गांव के लोगों ने अनैतिक गतिविधियों की शिकायत भी की। इस पर वीडी शर्मा ने मौके पर ही थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी और कहा कि यहां भाजपा की सरकार है, जहां इस प्रकार की गतिविधियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी ने जनता के कामों में लापरवाही या कोताही बरती, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।