Edited By meena, Updated: 26 Oct, 2022 04:12 PM

खरगोन के बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम अजंगाव में एक पेट्रोल ओर डीजल से भरा टैंकर मोड़ में अंसतुलित होकर पलटा गया और पलटे हुए टैंकर को ग्रामीण देखने पहुंचे तो उस टैंकर में अचानक आग लग गई जिससे 25 लोग झुलस गए जिसमें दो लोगों की मौत गई।
खरगोन/ इंदौर(ओम रामनेकर/ सचिन): खरगोन के बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम अजंगाव में एक पेट्रोल ओर डीजल से भरा टैंकर मोड़ में अंसतुलित होकर पलटा गया और पलटे हुए टैंकर को ग्रामीण देखने पहुंचे तो उस टैंकर में अचानक आग लग गई जिससे 25 लोग झुलस गए जिसमें दो लोगों की मौत गई। वही 23 लोग घायल हो गए। टैंकर में आग की सूचना मिलते ही बिस्टान पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। वही आग लगने की सूचना मिलते ही खरगोन से फायर फाइटर मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की आग में झुलसने की सूचना मिलते ही एसपी और कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे।

खरगोन की बिस्टान में पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट में घायल 16 मरीजों को इंदौर किया। संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा व पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता और मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे।

एमवाय लगातार मॉनिटरिंग हॉस्पिटल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कर रहे है। संभागायुक्त डॉक्टर शर्मा की देख रेख में सभी घायलों का उपचार प्रारंभ बुधवार सुबह हुई दुर्घटना में कुल 22 ग्रामीण हुए थे। प्रभावित एक युवती की मौत हुई थी। मौके पर युवती कंकाल बनी।