पंजाब केसरी समूह ने ग्वालियर में लगाया रक्तदान शिविर, एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान

Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Sep, 2024 04:31 PM

blood donation camp organized in gwalior

लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि पर देश भर में अलग - अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

ग्वालियर। (अंकुर जैन): पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा अमर शहिद लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्यतिथि पर देश भर में अलग - अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ग्वालियर में पंजाब केसरी ग्रुप ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि ब्रिगेडियर केडीएस झाला एनसीसी ग्रुप कमांडर एवं विशिष्ट अतिथि कर्नल नवदीप कादयान सेना मैडल,लेफ्टिनेंट कर्नल एन्थोनी जॉय,यशपाल सिंह तोमर चेयरमेन महात्मा गांधी लॉ कॉलेज, एमएस श्रीवास्तव पूर्व वन विभाग अधिकारी, हितेंद्र भदोरिया सहायक जनसंपर्क अधिकारी ग्वालियर,सुमित बाजपाई एसडीवीएम स्कूल संचालक,कैप्टेन समीर भार्गव डॉ अमित शर्मा मौजूद रहे।

PunjabKesari
  कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा अमर शहीद लाला जगत नारायण जी पुष्प चक्र चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही संवाददाता अंकुर जैन,इमरान, हिमांश, देवेंद्र द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया, इस दौरान डिप्टी कमांडर कर्नल कादयान ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। लेफ्टिनेंट कर्नल एन्थोनी जॉय ने रक्तदान के बारे में एनसीसी कैडेट्स को विस्तार से जानकारी दी। इस रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। 

PunjabKesari
सभी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को विशेष मदद करने वाले अनुराग श्रीवास्तव ,टीओ गजेंद्र जैन,इरफान,हिमेश,देवेंद्र,सीआई गौरव चंदेल एवं ब्लड बैंक टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

पंजाब केसरी ग्रुप की टीम द्वारा सभी अतिथियों को स्म्रति चिह्न भेंट कर सम्मानीत किया गया। पंजाब केसरी ग्रुप से संवाददाता अंकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानीय अतिथियों एवं एनसीसी कैडेट्स का आभार व्यक्त किया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!