रीवा में दलाल की गुंडागर्दी पड़ी भारी, ट्रक ड्राइवर ने 5 KM तक लटकाए रखा, पैर छूकर मांगता रहा माफी

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Dec, 2025 12:13 PM

broker s hooliganism proved costly in rewa truck driver kept him hanging for 5

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अवैध वसूली करने वाले प्राइवेट दलाल को अपनी गुंडागर्दी भारी पड़ गई।

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अवैध वसूली करने वाले प्राइवेट दलाल को अपनी गुंडागर्दी भारी पड़ गई। ट्रक चालक से रंगदारी वसूलने चढ़ा दलाल तब बुरी तरह फंस गया, जब चालक ने ट्रक नहीं रोका और उसे करीब 5 किलोमीटर तक चलते ट्रक में लटकना पड़ा। जान बचाने के लिए दलाल पैर छूकर माफी मांगता रहा, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।

यह सनसनीखेज मामला हनुमना आरटीओ चेक पोस्ट से रीवा के बीच का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक सुमित पटेल हनुमना होते हुए रीवा जा रहा था। इसी दौरान आरटीओ चेक पोस्ट के पास मौजूद एक प्राइवेट दलाल ट्रक पर चढ़ गया और दस्तावेजों की कमी का हवाला देकर जबरन पैसे मांगने लगा। चालक के इनकार पर दलाल ने रंगदारी की भाषा में दबाव बनाना शुरू कर दिया।

हालात तब बिगड़ गए जब दलाल जबरन ट्रक पर चढ़ गया। इससे नाराज चालक ने ट्रक आगे बढ़ा दिया। खुद को नीचे गिरने से बचाने के लिए दलाल को ट्रक से लटकना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दलाल लगातार गिड़गिड़ाता रहा और हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा।

PunjabKesariघटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दलाल डर के मारे बार-बार चालक के पैर छू रहा है और छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार दोपहर का है, जो रविवार सुबह वायरल हुआ।

ट्रक चालकों का कहना है कि हनुमना समेत जिले के कई चेक पोस्टों पर दलालों का खुला कब्जा है। दस्तावेज जांच के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। पैसे न देने पर घंटों परेशान किया जाता है या बेवजह ट्रक रोके जाते हैं।

ड्राइवर सुमित पटेल ने बताया कि उससे पहले भी कई बार पैसे मांगे गए हैं, लेकिन इस बार बदसलूकी और लगातार दबाव के कारण उसने विरोध किया। ट्रक चालकों का आरोप है कि बिना विभागीय संरक्षण के इस तरह की दलाली संभव नहीं है।

इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर आरटीओ चेक पोस्टों पर दलाल खुलेआम कैसे सक्रिय हैं और जिम्मेदार अधिकारी कब कार्रवाई करेंगे?

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!