Edited By meena, Updated: 10 Mar, 2023 05:53 PM

कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर ADM नमःशिवाय की उपस्थिति में छतरपुर में अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर ADM नमःशिवाय की उपस्थिति में छतरपुर में अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जहां नजूल की जमीन पर बनी महावीर धर्मशाला सहित 9 दुकानों को तोड़ा गया है। बता दें कि जिला अस्पताल के विस्तार के लिए इस जगह को तोड़कर समतल किया जा रहा है। यहां से अस्पताल का तीसरा गेट बनाया जाना है जिससे कि लोगों को आने जाने में सुविधा हो सके।

●कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय भूमि पर बनी दुकानें जमींदोज...
कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में जिला प्रशासन छतरपुर की राजस्व टीम ने शुक्रवार को छतरपुर शहर के किशोर सागर तालाब (शिक्षा विभाग के पास) स्थित शासकीय भूमि के खसरा नंबर 3087 पर अतिक्रामक द्वारा पक्की दुकानें बनाकर शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बुल्डोजर मशीन द्वारा जमीदोज किया गया। इस दौरान एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, एएसपी विक्रम सिंह, एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार नगर एवं ग्रामीण दल बल के साथ उपस्थित रहे।