Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2024 07:12 PM
श्योपुर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर गोली चल गई
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर गोली चल गई, आपको बता दें की घटना मानपुर थाना क्षेत्र की है। मानपुर थाना क्षेत्र में आने वाले डाबली गांव में एक आरोपी ने जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी, घटना शनिवार की है युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मानपुर थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम मनोहर गुर्जर है आरोपी का सत्यवीर गुर्जर और उसके परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है। शनिवार को सत्यवीर अपनी मवेशियों को झरेर गांव के पास जंगल में चरा रहा था तभी मनोहर लाइसेंसी बंदूक लेकर आ गया और दोनों के बीच विवाद होने लगा।
इसके बाद सत्यवीर को गोली मार दी गई। मानपुर थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक भी बरामद कर ली है। मानपुर थाना पुलिस का कहना है कि लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था इसी को लेकर मनोहर ने सत्यवीर गुर्जर को गोली मारी है ,मामले की जांच की जा रही है।