मध्य प्रदेश में भी भारत बंद का आह्वान, इन शहरों में दिखा असर

Edited By meena, Updated: 29 Jan, 2020 10:33 AM

call for bharat bandh in madhya pradesh as well

देश भर में हो रहे सीएए और एनआरसी के विरोध में आज मध्य प्रदेश में भी भारत बंद का आह्वान किया है। बंद का आह्वान बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से किया गया है। जिसका कई दलित संगठनों ने भी समर्थन किया...

भोपाल: देश भर में हो रहे सीएए और एनआरसी के विरोध में आज मध्य प्रदेश में भी भारत बंद का आह्वान किया है। बंद का आह्वान बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से किया गया है। जिसका कई दलित संगठनों ने भी समर्थन किया है। भोपाल शहर में जगह जगह भारत बंद के पोस्टर लगे हुए हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस बंद को गैर कानूनी बताया और कहा कि जिले में धारा 144 लागू है इसका उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

इस संबध में डीआईजी इरशाद वली के अनुसार, बंद को लेकर किसी ने जिला प्रशासन या पुलिस को जानकारी नहीं दी है। यदि किसी ने बसों दुकानों या अन्य संस्थानों को बंद करवाया तो प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की जाएगी। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए शहर में 3000 हजार से अधिक जवान शहर के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। वहीं बंद को लेकर सोशल मीडिया पर भी भड़काउ मैसेज करने वाले 35 लोगों को भी नोटिस जारी किया गया है।

PunjabKesari

दिखने लगा बंद का असर
मंगलवार को बंद को लेकर दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा जिसका असर बुधवार को अच्छा खासा दिखने भी लग गया है। प्रदेश के बुरहानपुर में बाजार की अधिकतर दुकानें बंद है। सब्जी मंडी से लेकर सुभाष चौंक, इकबाल चौंक तक के एरिया में कोई आवाजाही देखने को नहीं मिल रही। वहीं टिकमगढ़ जिले में भी सब्जी मंडी व कई दुकानें बंद है। जिसका असर आम जनता पर साफ देखा जा सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!