जबलपुर की बरगी नहर में गिरी कार, दो युवक लापता दो लोग तैरकर बाहर निकले, SDERF की टीम कर रही तलाश

Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Aug, 2024 10:22 AM

car falls into bargi canal of jabalpur two youths missing

जबलपुर जिले में मझगवां थाना क्षेत्र में एक कार बरगी नदी में जाकर गिर गई

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मझगवां थाना क्षेत्र में एक कार बरगी नदी में जाकर गिर गई बताया जा रहा कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। दो लोग तो तैरकर बाहर निकल गए लेकिन दो युवक अभी भी लापता हैं एसडीईआरएफ और पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। यह घटना मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर में रहने वाले चार युवक किसी काम से सिमली गांव में कार से जा रहे थे, मझगवां के पास उनकी कार अनियंत्रित हुई और बरगी नहर में जाकर गिर गई। इस हादसे में कंचनपुर के रहने वाले शुभम और अनु अंसारी बाहर सुरक्षित निकल आए।

PunjabKesari
 लेकिन उनके दोस्त शकील और अंकित कार में ही फंसे रह गए थे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों की तलाश शुरू की लेकिन पानी ज्यादा होने के चलते उनका पता नहीं चला, बुधवार की सुबह एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और कार को पानी में से निकाला गया लेकिन दोनों युवकों का पता नहीं चल सका है। अभी बोट के जरिए युवकों की तलाश की जा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!