Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Aug, 2024 10:22 AM
जबलपुर जिले में मझगवां थाना क्षेत्र में एक कार बरगी नदी में जाकर गिर गई
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मझगवां थाना क्षेत्र में एक कार बरगी नदी में जाकर गिर गई बताया जा रहा कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। दो लोग तो तैरकर बाहर निकल गए लेकिन दो युवक अभी भी लापता हैं एसडीईआरएफ और पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। यह घटना मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर में रहने वाले चार युवक किसी काम से सिमली गांव में कार से जा रहे थे, मझगवां के पास उनकी कार अनियंत्रित हुई और बरगी नहर में जाकर गिर गई। इस हादसे में कंचनपुर के रहने वाले शुभम और अनु अंसारी बाहर सुरक्षित निकल आए।
लेकिन उनके दोस्त शकील और अंकित कार में ही फंसे रह गए थे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों की तलाश शुरू की लेकिन पानी ज्यादा होने के चलते उनका पता नहीं चला, बुधवार की सुबह एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और कार को पानी में से निकाला गया लेकिन दोनों युवकों का पता नहीं चल सका है। अभी बोट के जरिए युवकों की तलाश की जा रही है।