जशपुर: ईसा मसीह पर विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By meena, Updated: 08 Jan, 2025 06:02 PM

case filed against bjp mla for controversial remarks on jesus christ

छत्तीसगढ़ के जशपुर की विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ ईसा मसीह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया है...

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर की विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ ईसा मसीह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया है। जशपुर की जिला अदालत ने उन्हें तलब किया है। दरअसल, पीड़ित वादी हरमन कुजूर ने भाजपा विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। वादी हरमन कुजूर के वकील विष्णु कुलदीप ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अनिल कुमार चौहान ने कुजूर की ओर से दायर शिकायत पर सुनवाई करते हुए छह जनवरी को विधायक को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। अदालत ने कहा कि भाजपा विधायक रायमुनि भगत के खिलाफ समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

ये है मामला

एक सितंबर 2024 को जशपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली भगत ने जिले के आस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेकनी गांव में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बोली में ईसा मसीह और धर्मांतरण को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी की थी। बाद में, उनकी टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद ईसाई समुदाय के लोगों ने जशपुर के सभी थानों में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और मामला दर्ज करने की मांग की थी।

वकील ने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और शिकायतकर्ता को अदालत भेज दिया, जिसके बाद कुजूर ने पिछले साल 10 दिसंबर को जिला अदालत में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अदालत में सुनवाई के दौरान छह गवाहों के बयान दर्ज किए गए और विधायक की टिप्पणियों का वीडियो पेश किया गया। गवाहों के बयानों और (टिप्पणियों की) वीडियो सीडी की जांच करने के बाद अदालत ने अपने आदेश में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कथित भाषण आरोपी रायमुनि भगत ने ही दिया था। ऐसी स्थिति में भगत के भाषण से पुष्टि होती है कि उक्त संज्ञेय अपराध को अंजाम दिया गया था। न्यायाधीश अनिल चौहान ने परिवादी हैरमोन के आरोप को सुनवाई योग्य मानते विधायक रायमुनि भगत के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए 10 जनवरी को न्यायलय में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!