Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Mar, 2025 12:00 AM

सिंगरौली में ब्लैकमेलिंग का मामला आया सामने
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की सरई पुलिस ने हनी ट्रैप कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.यह गिरोह धनी लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था.पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
धनी लोगों को बनाती थीं निशाना
जिले के सरई थाना क्षेत्र में सक्रिय यह गिरोह हनीट्रैप जैसी वारदात को अंजाम देने के लिए धनवान लोगों को अपना निशाना बनाता था. सरई थाना क्षेत्र के मझौली पाठ गांव के सरपंच देवी सिंह के मुताबिक रंजना सिंह नाम की एक महिला ने फोन कॉल कर उन्हें संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगी.जिसके बाद सरपंच देवी सिंह ने सहमति से महिला के साथ संबंध बना लिए .उसके अगले ही दिन महिला ने सरपंच को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया तो सरपंच ने इसकी शिकायत सरई थाने में जाकर की.
10 लाख रुपए की डिमांड,नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी
सरपंच देवी सिंह को अगले ही दिन आरोपी महिला और उसकी भाभी ने फोन कॉल कर उनसे 10 लाख रुपए की मांग करते हुए रुपए नहीं देने पर उन्हें बलात्कार और अपहरण के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. शिकायत के बाद पुलिस की पूछताछ में देवसर के कुर्सा गांव की रहने वाली आरोपी महिला ने इस गिरोह में अपनी बुआ और फूफा का शामिल होना बताया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरई के इम्तियाज अली नामक व्यक्ति से उसने मझौली पाठ के सरपंच देवी सिंह का मोबाइल नंबर लिया था.सरई पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी इम्तियाज अली (45वर्ष) इससे पहले भी लोगों को ब्लैकमेल करने का काम कर चुका है।