Edited By meena, Updated: 06 Sep, 2024 08:29 PM
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम भाटागांव में किसा जितेंद्र ध्रुव की कीटनाशक छिड़काव के दौरान मौत हो गई...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम भाटागांव में किसा जितेंद्र ध्रुव की कीटनाशक छिड़काव के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जितेंद्र खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। उसी दौरान दवाई के संपर्क में आने से उसे उल्टी होने लगी। जिसे तत्काल आसपास के लोग कुरूद सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे।
जहां से उसे धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया। युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से तत्काल में मशीही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने जितेंद्र कुमार का पंचनामा कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।