Edited By Vikas Tiwari, Updated: 04 May, 2021 10:59 PM

पूछे जाने पर सेम्पिल लेने वाले डॉक्टर ने कहा कि हमें सैम्पलिंग लेने में कोई आपत्ति नहीं, पर ऊपर से आदेश है कि ना लिए जाएं, और हम ले सैंपल ले लेंगे, तो जमा नहीं होंगे, और जांच भी नहीं होगी। तो क्या फायदा है। अपने घर तो ले नहीं जाएंगे। बता दें कि...
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिला अस्पताल के फीवर क्लिनिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सैम्पलिंग करने से मना किया गया है। वीडियो में कर्मचारी का कहना है कि एक दिन में 50 से ज्यादा सैम्पलिंग के लिए मना किया गया है।
पूछे जाने पर सेम्पिल लेने वाले डॉक्टर ने कहा कि हमें सैम्पलिंग लेने में कोई आपत्ति नहीं, पर ऊपर से आदेश है कि ना लिए जाएं, और हम ले सैंपल ले लेंगे, तो जमा नहीं होंगे, और जांच भी नहीं होगी। तो क्या फायदा है। अपने घर तो ले नहीं जाएंगे। बता दें कि वीडियो पहरा निवासी जितेंद्र सिंह बुंदेला ने बनाया है, जो अपने अपने चचेरे भाई पारस मणि बुंदेला का कोविड टेस्ट करवाने जिला अस्पताल फीवर क्लिनिक गया हुआ था।