Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Sep, 2024 05:49 PM
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की
इंदौर। (सचिन बहरानी): मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर पहुंचे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की, इससे पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा, मुख्यमंत्री ने संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि जिन लोगों ने कई साल तक रामलला को टेंट में रखा और कभी बाहर नहीं निकलने दिया वो लोग आज रामलला को लेकर बयान बाजी कर रहे हैं।
देश में राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देश-विदेश से कई लोग शामिल हुए थे। देश में हर्ष और उल्लास के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को मनाया गया था लेकिन कांग्रेस के कोई भी नेता इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए थे और आज कांग्रेस के नेता,भगवान राम पर बयानबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने और भी कई मुद्दों पर अपनी बात को मीडिया के सामने रखा।