भारतीय नववर्ष पर सीएम मोहन यादव ने सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य- नौका विहार के साथ-साथ की मंगल कामना

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Mar, 2025 11:31 AM

chief minister wishes happy new year

मुख्यमंत्री मोहन यादव नेनवरात्रि की दी बधाई

उज्जैन। भारतीय नववर्ष (नव संवत्सर) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा और गुड़ी पड़वा के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 मार्च की सुबह उज्जैन के दत्त अखाड़े पहुंचे। उन्होंने यहां मां क्षिप्रा के तट पर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने विक्रम ध्वज और गुड़ी का पूजन कर सभी को नए साल की बधाई दी। उन्होंने यहां नौका विहार किया और पीठाधीश्वर संत सुंदरपुरी महाराज जी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह उत्सव पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज सम्राट विक्रमादित्य के ध्वज का भी आज लोकार्पण किया। आज के मौके पर मैं सभी प्रदेशवासियों की मंगल कामना करता हूं। आने वाले वर्ष में भी इस उत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। मैं ईश्वर से कामना करता हूं सभी के जीवन से कष्ट मिटें, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर भी उत्सव की तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'हमारी संस्कृति के गौरव को पुनर्स्थापित और धर्म, आस्था व राष्ट्रभक्ति की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित करने वाला, सनातन परंपराओं का यह दिव्य उत्सव हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखता है। नव संवत्सर की ये नव ऊर्जादायी ओजस्वी किरणें सबके जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता और आरोग्यता का संचार करें, बाबा महाकाल से यही कामना है।'

व्यवस्थाओं को किया अवलोकन

उन्होंने X पर लिखा, 'नवसंवत्सर के पावन अवसर पर आज उज्जैन में मां क्षिप्रा की गोद में नौका विहार कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और देव दर्शन के साथ साधु-संतों व श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद किया। ठाधीश्वर संत सुंदरपुरी महाराज जी का आशीर्वाद और सत्संग प्राप्त कर मन में अद्भुत शांति और दिव्यता की अनुभूति हो रही है। मां क्षिप्रा से प्रार्थना है कि इस नवसंवत्सर को शुभता, समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा से अभिसिंचित करें।'

मुख्यमंत्री मोहन यादव नेनवरात्रि की दी बधाई

सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि और चेटीचंड की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आदिशक्ति जगदंबा की प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री को प्रणाम करता हूं। मां भगवती से प्रार्थना है कि सम्पूर्ण जगत का मंगल और कल्याण करें, हर घर-आंगन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सत्य, सद्भाव और न्याय के प्रतीक भगवान झूलेलाल की जयंती 'चेटीचंड' की आप सभी को हार्दिक बधाई। यह पावन पर्व समाज में प्रेम, एकता और लोककल्याण का संदेश देता है। भगवान झूलेलाल की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता बनी रहे, ऐसी मंगलकामनाएं हैं।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

3/1

1.0

Punjab Kings

Lucknow Super Giants are 3 for 1 with 19.0 overs left

RR 3.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!