काला जादू के नाम पर नरबलि देने के लिए अगवा किया गया बच्चा बरामद,धनवर्षा के लिए  22 दिन तक नग्न करके, सिंदूर लगा पहनाते थे नींबूमाला

Edited By Desh sharma, Updated: 02 Jan, 2026 06:16 PM

child abducted for human sacrifice in the name of black magic recovered

खरगोन जिले के सनावद से 10 दिसंबर को अपहृत किए गए 6 वर्षीय बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे का अपहरण होने के बाद से उसके बलि देने को लेकर चल रही चर्चाओं से न केवल परिवार बल्कि समूचे जिलेवासी चिंतित थे।

खरगोन (वाजिद खान): खरगोन जिले के सनावद से 10 दिसंबर को अपहृत किए गए 6 वर्षीय बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे का अपहरण होने के बाद से उसके बलि देने को लेकर चल रही चर्चाओं से न केवल परिवार बल्कि समूचे जिलेवासी चिंतित थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को तलाशने के बाद न केवल अफवाहों पर विराम लगाया है, बल्कि परिवार और बच्चे को नया जीवन दिया है।

धनवर्षा के लिए काले जादू के नाम पर नरबलि देने के लिए किया था बच्चा अगवा

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक इस बच्चे का अपहरण धनवर्षा के लिए काले जादू के नाम पर नरबलि देने के लिए किया गया था। लेकिन इससे पहले कि कोई अनहोनी होती  पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके बच्चे को नया जीवन दिया है।

पुलिस ने शुभम उर्फ लव यादव पर रखी थी नजर

PunjabKesari

शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि गठित पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध ग्राम अटूटखास के शुभम उर्फ लव यादव पर नजर बनाए रखी । वह तंत्र बाधा को दूर करने वाले किसी बाबा के संपर्क में था, जो पुनासा में किराये का कमरा लेकर छुप कर रह रहा है। पुनासा में बाबा के किराये के कमरे के आसपास रेकी कि गई। रात्रि में बाबा बच्चे को साथ में लाता हुआ दिखा।

बच्चे को 22 दिनों तक नग्न करके, सिंदूर लगाकर पहनाई जाती थी नींबू की माला

पुलिस की भनक लगने पर बाबा भागने लगा। पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल पाने के बाद बाबा सुरेन्द्र को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद अन्य आरोपी शुभम उर्फ लव यादव व रामपाल नरवरे को भी गिरफ्तार किया है। पुनासा के किराये के कमरे में रखकर लगातार 22 दिनों तक नग्न कर उस पर सिंदूर लगाकर नींबू की माला पहनाई जाती थी व काला कपड़ा ओढाया जाता था।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने लव उर्फ शुभम यादव पिता प्रदीप यादव निवासी ग्राम अटूट खास थाना धनगांव जिला खंडवा, अंकित उर्फ सुरेंद्र उर्फ पिंटू बघेल पिता जीवन बघेल निवासी ग्राम बीजापुर थाना मूंदी, रामपाल नरवरे पिता मानसिंह निवासी डोंगरगांव थाना धनगांव जिला खंडवा, धनसिंह बडोले पिता हबू निवासी अंजरूद को गिरफ्तार किया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!