रमन सिंह के बेरोजगारी भत्ता वाले बयान पर सीएम का पलटवार, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Apr, 2023 03:08 PM

cm bhupesh baghel counter attack on raman singh statement

कांग्रेस सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से 2500 रुपये बेरोज़गारी भत्ता देने का एलान किया है। जिसके बाद से विपक्ष के हमले लगातार तेज हो गए हैं।

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छतीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता (Cg Berojgari Bhatta Yojana) को लेकर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है। बेरोज़गारी भत्ता को लेकर अब कांग्रेस (congress) और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से 2500 रुपये बेरोज़गारी भत्ता देने का एलान किया है। जिसके बाद से विपक्ष के हमले लगातार तेज हो गए हैं। रायपुर में बीजेपी नेता रमन सिंह (raman singh) ने सरकार पर साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के युवा बेरोजगारी से पहले ही परेशान थे, अब भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने 1 अप्रैल को उनके साथ बड़ा मजाक किया है। चुनावी समय में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा तो हुई लेकिन ₹250 करोड़ बजट में इस सरकार ने लाखों युवाओं को नियम शर्तों में उलझाकर छल किया है।

PunjabKesari

भाजपा के सवाल पर सीएम बघेल का जोरदार हमला 

रमन सिंह (raman singh) के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने 2003 और 2004 बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही थी। जब बेरोज़गारी भत्ता 300 रुपये था और बीजेपी ने 15 सालों तक मात्र 100 करोड़ प्रावधान था। लेकिन हमारी सरकार ने बजट में 200 करोड़ प्रावधान रखा है। बीजेपी (bjp) ने गरीबी रेखा वालों को देने का प्रावधान किया था। लेकिन हमारी सरकार ने आसी कोई बाध्यता नहीं रखी है।  

 

 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 08 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!