कलार महासम्मेलन में बोले सीएम बघेल, समाज कोई भी हो, शिक्षा सबसे अहम हथियार

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Mar, 2023 04:44 PM

cm bhupesh baghel participated in chhattisgarh kalar mahasabha

कलार महासभा द्वारा आयोजित कलार महासम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज कोई भी हो, शिक्षा सबसे जरूरी है। पिछले 4 वर्षों में व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजना शुरू की हैं।

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने छत्तीसगढ़ कलार महासभा (chhattisgarh kalar mahasabha) के द्वारा रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित कलार महासम्मेलन (chhattisgarh kalar mahasabha) में भाग लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उद्योग व्यापार (trends in chhattisgarh) में कलार समाज को कोई नकार नहीं सकता है। लेकिन बिना शिक्षा के कोई भी समाज हो आगे नहीं बढ़ सकता है। प्रत्येक समाज के लिए शिक्षा जरूरी है और जिसने भी शिक्षा से नाता तोड़ा है वो समाज पिछड़ गया है। 

दो बड़ी घोषणाएं

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 2 बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में महुआ बोर्ड की स्थापना की जाएगी। कलार समाज की पूजनीय माता बहादुर कलारिन के महिला सशक्तीकरण के योगदान को अतुलनीय करार देते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी जयंती पर एच्छिक अवकाश का प्रावधान किए जाने की घोषणा की है। 

PunjabKesari

व्यक्ति है प्रत्येक समाज की इकाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक समाज की इकाई व्यक्ति होता है और राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षों में व्यक्ति को ही केंद्र में रखकर योजनाएं शुरू की हैं। ताकि हर समाज के लोग लाभांवित हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो यदि योजनाओं का लाभ लोगों को न मिले, लोग बीमार रहें तो मजबूत छत्तीसगढ़ की कल्पना कभी नहीं हो सकती है। इसीलिए समाज के अंतिम व्यक्ति की जेब में भी पैसा जाए इसका प्रावधान छत्तीसगढ़ शासन ने किया है। ताकि प्रदेश की प्रगति निरंतर होती रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अलग अलग समाज के लोग मिलजुल कर रहते हैं, जाति वैमनस्यता की यहां कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों का सामाजित ताना-बाना बेहद मजबूत है और इससे छत्तीसगढ़ को मजबूती मिलती है। 

शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च

कलार महासम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर पिछले 4 वर्षों में काफी बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले हैं और नक्सल क्षेत्रों में लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को भी खोला गया है। छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है और इसीलिए शिक्षा पर 17 हजार करोड़ रूपए खर्च किए जाने का प्रावधान बजट में रखा गया है। युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए आधुनिक मांग के आधार पर आईटीआई कॉलेजों में नए ट्रेड खोले जा रहे हैं, ताकि समय की मांग के अनुसार युवा प्रशिक्षित हो सकें।  

कलार महासम्मेलन के आयोजन अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक मोहन मरकाम, विधायक विनय जायसवाल, विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, रायपुर महापौर ऐजाज ढेबर, रिसाली महापौर  शशि सिन्हा, कलार महासभा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक सिन्हा, कलार महासम्मेलन संयोजक समिति के अध्यक्ष  राजा जायसवाल समेत अन्य पदाधिकारी तथा कलार समाज के सदस्य उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!