Edited By meena, Updated: 01 May, 2025 03:31 PM

छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर में बुधवार शाम थाना क्षेत्र अंतगर्त राम सिंह ने फार्म हाउस में योगा ट्रेनर की मछली पालन के तालाब में डूबने से मौत हो गई है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर में बुधवार शाम थाना क्षेत्र अंतगर्त राम सिंह ने फार्म हाउस में योगा ट्रेनर की मछली पालन के तालाब में डूबने से मौत हो गई है। वो हरपालपुर दोस्त के साथ फार्म हाउस में दोपहर 7 बजे लगभग आया था। जहां देर शाम साढ़े आठ बजे के लगभग उस की तालाब में नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई।
थाना पुलिस के एसआई राजेन्द्र बागरी ने मौके पर पहुंच कर मृतक की लाश फार्म हाउस के कर्मचारी की मदद से लाश पानी से बाहर निकलवा कर नगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल छतरपुर ले गए। रात में दोस्त ने परिवार को तालाब में डूबने की सूचना दी। परिवार ने इसे हत्या बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि हरपालपुर निवासी अभिषेक राय (32) बेंगलुरु में योगा ट्रेनर थे। उनके रिश्ते की बात चल रही थी। इस कारण वे 28 तारीख को लड़की देखने छतरपुर आए थे। पिछले दो दिनों से वे यहीं पर थे। बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे अभिषेक को दोस्त जितेंद्र सिंह हरपालपुर स्थित एक फार्म हाउस पर ले गया था।
रात करीब 9 बजे जितेंद्र ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी कि अभिषेक पूल में डूब गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक को पूल से बाहर निकाला। हरपालपुर अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताई...
अभिषेक के बड़े भाई प्रवीण सूचना के बाद देर रात को जिला अस्पताल पहुंचे। उनका कहना कि मछली पालन के तालाब में 6 फ़ीट पानी था और उनका भाई तैरना जनता था। उसजी साजिश के तहत हत्या हुई है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करें तो सबकुछ साफ हो जाएगा।
मामले में हरपालपुर टीआई पुष्पक शर्मा, एसआई अरविंद यादव, एसआई राजेंद्र बागरी पुलिस बल के साथ फार्म हाउस पहुंचे जहां घटना के संबंध में वहां उपस्थित काम करने वाले मजदूरों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं टीआई शर्मा का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले स्थिति साफ होगी।