जमीनी विवाद में दो पक्षों में घातक संघर्ष, 1 किसान की हत्या आधा दर्जन घायल, इलाके में कोहराम

Edited By Desh sharma, Updated: 25 Dec, 2025 08:42 PM

deadly clash between two groups over land dispute 1 farmer killed

छतरपुर जिले के पिपट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनगुंवा में एक पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। इस खतरनाक झड़प के चलते एक किसान की हत्या कर दी गई। इस हत्या से इलाके में सनसनी है।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के पिपट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनगुंवा में एक पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। इस खतरनाक झड़प के चलते एक किसान की हत्या कर दी गई। इस हत्या से इलाके में सनसनी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक आरोपी पक्ष मृतक की जमीन पर कब्जा किए था जिसको लेकर विवाद चल रहा था। खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लखनगुंवा निवासी गोली अहिरवार पुत्र तिजवा अहिरवार उम्र 55 साल को वर्ष 1998 में पट्टे की जमीन मिली थी जिस पर वह खेती कर रहा था। इसी जमीन को लेकर दूसरे सजातीय परिवार से उसका विवाद चल रहा था।  गुरूवार को अपरांह करीब 4 बजे खेत की बाड़ी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

बताया जा रहा है कि कि किसान गोली अहिरवार से दूसरे पक्ष का विवाद शुरू हुआ तो दोनों ही पक्षों के परिवार आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में गोली अहिरवार और उसके परिवार के लोग सहित दूसरे पक्ष के कुछ लोग घायल हुए।

घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गोली अहिरवार और अन्य लोगों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान किसान गोली अहिरवार की मौत हो गई जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। लिहाजा इस सनसनीखेज वारदात के बाद माहौल तनावपूर्ण है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!