Edited By Devendra Singh, Updated: 28 Aug, 2022 01:41 PM

शिवराज सिंह चौहान का सपत्नीक ट्रांजिट विजिट पर वायुमार्ग से ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचे।
ग्वालियर (अंकुर जैन): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chuohan) का सपत्नीक ट्रांजिट विजिट पर वायुमार्ग से ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर हुआ आगमन। विमानतल पर ग्वालियर प्रभारी और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (tulsi silawat) से जिले के विकास और प्रगति को लेकर चर्चा की।
सीएम शिवराज सिंह ने विमानतल से हेलिकॉप्टर द्वारा दतिया (datia) के लिए रवाना। विमानतल पर मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित नगर निगम सभापति मनोज तोमर, हरीश मेवाफरोश समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।