बालाघाट में कलेक्टर ने रबी की फसल काटने के दिए आदेश

Edited By Jagdev Singh, Updated: 25 Mar, 2020 07:12 PM

collector orders cutting of rabi crop in balaghat

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रबी की फसल गेंहू ,अलसी,चना,और अन्य फसलों को काटने का आदेश मिला है। बालाघाट कलेक्टर ने पत्र जारी कर किसानों को खड़ी फसल काटने के निर्देश दिए हैं। दूरी बनाकर सावधानी बरतने का भी पत्र में आदेश दिए हैं.............

बालाघाट (हरीश लिलहारे): मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रबी की फसल गेंहू ,अलसी,चना,और अन्य फसलों को काटने का आदेश मिला है। बालाघाट कलेक्टर ने पत्र जारी कर किसानों को खड़ी फसल काटने के निर्देश दिए हैं। दूरी बनाकर सावधानी बरतने का भी पत्र में आदेश दिए हैं।

वहीं अभी तक कोरोना वायरस की की वजह से सख्ती बरती जा रही थी। बालाघाट की लामता पुलिस फसल काटने व खेत जाने से रोक रही थी। किसानों को फसल काटने के साथ लॉक डाउन का भी पालन करने का भी पत्र में हिदायत दी गई है। वहीं कलेक्टर के आदेश से किसानों में राहत महसूस की जा रही है।

 

 




 
 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!