MP में कलेक्टर का एक्शन मोड: पटवारी सस्पेंड, बोले - नेताओं के इशारे पर काम नहीं चलेगा

Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Dec, 2025 06:13 PM

collector s action mode in public hearing patwari suspended

जिले के कस्बा बसई में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उस वक्त प्रशासनिक हलचल मच गई

दतिया। जिले के कस्बा बसई में आयोजित जनसुनवाई के दौरान उस वक्त प्रशासनिक हलचल मच गई, जब कलेक्टर स्वप्निल बानखेड़े ने एक पटवारी को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। कलेक्टर का साफ और दो टूक संदेश था..

नेताओं के लिए काम करने वाले कर्मचारी नहीं चाहिए, यहां सिर्फ ईमानदार अफसर चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान मुख्य सड़क से निकली नाली को लेकर गंभीर शिकायत सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि नाली को जानबूझकर तिरछा बताकर मामले को टाल दिया गया, जबकि उस पर कब्जा कर मकान तक बना लिए गए थे। इससे लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या बनी हुई थी।

जांच के बाद सख्त फैसला

शिकायत की प्राथमिक जांच होते ही कलेक्टर स्वप्निल बानखेड़े का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पटवारी सतेंद्र शर्मा को लापरवाही और दबाव में काम करने का दोषी मानते हुए तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।

PunjabKesariकलेक्टर ने स्पष्ट कहा - 

जो भी नया पटवारी यहां आएगा, वह बिना किसी राजनीतिक दबाव के पूरी ईमानदारी से काम करेगा। प्रशासन में दलाली और सिफारिश की कोई जगह नहीं है।

तहसीलदार को भी चेतावनी

इतना ही नहीं, कलेक्टर ने मौके पर मौजूद तहसीलदार को भी कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि नाली की समस्या का समाधान आज ही किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो तहसीलदार पर भी सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो वायरल, प्रशासन में हड़कंप

कलेक्टर की इस सख्त कार्रवाई से जनसुनवाई स्थल पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग प्रशासन की इस कार्रवाई की खुलकर सराहना कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!