Edited By Desh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 11:14 PM

दमोह में एक बड़ी कार्रवाई हुई है जो चर्चा का विषय बन गई है। यहां पर डिप्टी कलेक्टर पर निलंबन की गाज गिरी है। लाखों के घोटाले के आरोप में डिप्टी कलेक्टर को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से हंड़कप है।
दमोह): दमोह में एक बड़ी कार्रवाई हुई है जो चर्चा का विषय बन गई है। यहां पर डिप्टी कलेक्टर पर निलंबन की गाज गिरी है। लाखों के घोटाले के आरोप में डिप्टी कलेक्टर को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से हंड़कप है। दरअसल मध्यप्रदेश के दमोह में आदिवासी छात्रावासों के लिए की गई 45 लाख रुपये की खरीदी में घोटाले में यह बड़ा एक्शन लिया गया है।
डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह निलंबित
संभागायुक्त ने डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है। संभाग आयुक्त अनिल सुचारी ने दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।
छात्रावासों के लिए खरीदी गई सामग्री में घोटाला का आरोप
जानकारी के मुताबिक इस साल अप्रैल में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 32 छात्रावासों के लिए सामग्री खरीदी गई थी। ब्रजेश सिंह विभाग के प्रभारी जिला संयोजक थे। लेकिन पाया गया कि खरीदे गए सामान की गुणवत्ता बेहद खराब थी और सामग्री की गुणवत्ता से संबंधित जानकारी सात दिनों के भीतर ई-मेल या ई–पोर्टल पर भेजना आवश्यक था, लेकिन ऐसी किसी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। इन्हीं आरोपों के आधार पर डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सिंह को निलंबित करने का फरमान सुनाया गया है।