सागर: राज्य में 3 नंवबर को होने वाले उपचुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में चुनाव में जनता का वोट पाने और जीत के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के जत्न कर रहे हैं। इसके लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं और अब प्रत्याशी गली, मोहल्लों, सड़कों तक ही सीमित नहीं रहे वह वोट मांगने के लिए लोगों की किचिन (रसोई) तक पहुंच चुके हैं।

ताजा मामला सागर जिले का है जहां जैसीनगर में कमलनाथ की सभा के बाद सुरखी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू प्रचार के लिए निकलीं। डोर टू डोर कैंपेन में देखा कि रास्ते में एक घर में खाना बन रहा था। ऐसे में पारुल साहू ने किचन में पहुंच गई। पहले तो उनके खाना बनाने में मदद की और बाद में उनके परिवार के साथ वह भी खाना खाने बैठ गईं। जिसका वीडियो वायरल हुआ है जो काफी धूम मचा रहा है।
विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय को बताया चुन्नू-मुन्नू
NEXT STORY