Edited By meena, Updated: 04 Nov, 2024 07:48 PM
बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बुधनी में कांग्रेस बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट...
बुधनी (अमित शर्मा) : बुधनी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बुधनी में कांग्रेस बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने के लिए प्रदेश स्तर के नेता गांव-गांव जा कर ग्रामीणों से मिलकर अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए अपील कर रहे हैं।
वही पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव आज बुदनी के एक दर्जन से अधिक गांवों के दौरे पर हैं, ये वो गांव हैं जिन में यादव समाज अच्छा खासा दखल रहता है, क्यों कि 2018 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने अरुण यादव चुनाव लड़े थे और उन्होंने भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी थी, इसीलिए कांग्रेस ने यादव बहुमूल्य ग्रामों की जिम्मेदारी अरुण यादव एवं निमाड़ क्षेत्र के पूर्व विधायक पुरोहीनी को दी गई हैं।
वही मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने बताया कि बुधनी की जनता बदलाब चाहती है और कांग्रेस की अवश्य जीत होगी। वही कांग्रेस उमीदवार राजकुमार पटेल ने कहा कि मुझे बुधनी के लोगों की सेवा करते करते 35 साल हो गए हैं और मुझे अच्छा जन समर्थन मिल रहा है, हमें जरूर विजय श्री मिलेगी।