Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Aug, 2024 08:21 PM
इंदौर में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा निगम के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
भोपाल। (सचिन बहरानी): इंदौर में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा निगम के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेस से कई दिग्गज नेता मौजूद थे। अब इस प्रदर्शन में पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ कांग्रेस डेलिगेशन ने भोपाल में डीजीपी से मुलाकात कर शिकायत ज्ञापन सौंपा है।
डेलिगेशन ने की डीजीपी से मुलाकात
राजधानी भोपाल में आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पुलिस डीजीपी से मुलाकात कर लाठीचार्ज मामले में शिकायत ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, विधायक आरिफ मसूद समेत पार्टी के कई विधायक गण व पदाधिकारी मौजूद थे।
अरुण यादव बोले- "जो बर्बरता दिखाई वह निंदनीय है"
डीजीपी को शिकायत ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से बातचीत भी की है। अरुण यादव ने कहा कि पुलिस ने इंदौर में जो प्रदर्शन पर बर्बरता दिखाई है वह निंदनीय है। उसकी कोई जरूरत नहीं थी और इंदौर में हुए लाठी चार्ज की जांच होनी, जो दोषी है उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। गौरतलब है की इंदौर के लाठी चार्ज में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता समेत कुछ सुरक्षा कर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।