देश में महात्मां गांधी के बाद राहुल गांधी कर रहे हैं पैदल यात्रा: कांग्रेस

Edited By Devendra Singh, Updated: 30 Oct, 2022 11:53 AM

congress leaders provide information for bharat jodo yatra in agar

आगर मालवा पहुंच रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह यात्रा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे।

आगर मालवा (सय्यद जाफर हुसैन): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (congress leader rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma) और पीसी शर्मा (pc sharma) आगर मालवा पहुंचे। उन्होंने कांगेस कार्यकता (congress workers), नेताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के बारे में विस्तर से जानकारी कार्यकर्ताओँ से साझा की। इस मौके पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा आगर मालवा जिले में आने वाली यात्रा को लेकर सब काम छोड़कर पहले भारत जोड़ना है। उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान सरकार ने नफरत की इतने बीज बो दिए हैं, यह बीज उगे उससे पहले हमें मिलकर यह बीज को खत्म करना है।

बीजेपी नेताओं को छोड़ना पड़ेगा 'देश'

सज्जन सिंह वर्मा ने राहुल गांधी (rahul gandhi) की तुलना महात्मा गांधी (mahatma gandhi) से करते हुए कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा (Salt March) कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ाए थे और उनको देश से भगाया था। ठीक उसी प्रकार, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकला है। भाजपा (bjp) के लोगों को गलत नीतियों के कारण देश छोड़ना पड़ेगा।

महात्मां गांधी के बाद राहुल गांधी कर रहे हैं पैदल मार्च 

मध्य प्रदेश यात्रा के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा (pc sharma) ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा महंगाई, बेरोजगारी और खत्म हो रही सामाजिक समरसता के खिलाफ है।महात्मा गांधी के बाद अगर कोई राजनेता इतना पैदल (foot march) चला है तो वह राहुल गांधी है और यह उनको बदनाम करने वालों के लिए एक जवाब है। उन्होंने कहा कि भाजपा (bjp) के लोगों को देश छोड़ना पड़ेगा। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दो पूर्व मंत्रियों का दौरा, राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से की।

यात्रा के रास्ते का निरीक्षण किया 

वहीं कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने यात्रा की बारे में अन्य जानकारी देते हुए कहा आगर मालवा में भारत जोड़ो यात्रा 2 दिन रहेगी। जिसमें अन्य राज्य के लोग शामिल होंगे। इस मौके पर पार्षद माया त्रिवेदी, विधायक महेश परमार, विधायक विपिन वानखेडे, विधायक रामलाल मालवीय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव, प्रदेश सचिव गुड्डू लाला, आगर नगरपालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, भेरूसिंह परिहार (बापू ), अमित अजमेरा, बाबू भाई सुसनेर, दरबारसिंह आर्य, लोकेंद्रसिंह, कालू सिंह बीजापारी, इरफान अंसारी, जाहिद खां, जितेंद्र मकवाना, शब्बीर पटेल ने राहुल गांधी की यात्रा के मार्ग का अवलोकन किया। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!