पुलिस ज्यादती की शिकार लड़की के पक्ष में उतरे कांग्रेस विधायक, सीएम शिवराज सिंह से कार्रवाई की मांग

Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2023 12:16 PM

congress mla came out in favor of the girl victim of police excesses

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि यदि उन्हें इंदौर

इंदौर(सचिन बहरानी): कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि यदि उन्हें इंदौर में आयोजित लाडली बहना योजना के इवेंट से थोड़ी फुर्सत मिल जाएं तो इंदौर में पुलिस ज्यादती की शिकार हुई लाडली बहना की तरफ भी ध्यान दें और उसे इंसाफ दिलाएं।

शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस समय प्रदेश सरकार की केवल इवेंट करने में रुचि है। सरकार के द्वारा लाडली बहना योजना को लेकर आज इंदौर में एक बड़ा इवेंट किया जा रहा है। यह इवेंट ऐसे समय पर हो रहा है जब धार की 45 वर्षीय लाडली बहना रचना शर्मा को इंदौर के तिलक नगर थाने में बंद कर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया। इस महिला को पुलिस ने इस तरह पीटा कि उसके दर्द की दास्तां सुनकर ही व्यक्ति की रूह कांप जाए। यह मामला अखबारों में छपा पुलिस आयुक्त को ज्ञापन दिया गया लेकिन अब तक इस लाडली बहना को इंसाफ नहीं मिला है। पिटाई करवाने वाले तिलक नगर थाने के टीआई को हटाया नहीं गया है। थाने में पिटाई में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच भी शुरू नहीं कराई गई है।

शुक्ला ने कहा कि जब बहनों को नियम कानून को दरकिनार करते हुए थाने में लाकर लज्जित करने का सिलसिला चल रहा हो तो मुख्यमंत्री को लाडली बहना जैसी योजना की समीक्षा कर लेना चाहिए। इस योजना के तहत महिला को 1000 की राशि दे देने से ही कुछ भी नहीं हो जाएगा। महिला के सम्मान और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए सरकार को कदम उठाना चाहिए। रचना शर्मा के साथ हुई घटना तो मात्र एक उदाहरण है। ऐसी घटनाएं लगातार महिलाओं के साथ हो रही है, जिन पर सरकार खामोशी की चादर डाल कर मामले को अनदेखा कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!