विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, काले कपड़े का नकाब पहनकर की नारेबाजी

Edited By meena, Updated: 10 Mar, 2025 01:07 PM

congress protested against the extension of the assembly session

मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन आज कांग्रेस के विधायकों ने चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया...

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन आज कांग्रेस के विधायकों ने चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने चेहरे पर काले कपड़े का नकाब और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बजट सत्र की अवधि कम करने का आरोप लगा रहे थे।

इस दौरान सिंघार ने कहा कि सरकार सत्र चलाना नहीं चाहती और विपक्ष के सवालों से बच रही है। साथ ही जनता के मुद्दों से अपना मुंह छिपा रही है। इसी को लेकर सभी कांग्रेस विधायक सांकेतिक रूप से चेहरे पर काले कपड़े का नकाब पहनकर आये हैं और मांग कर रहे हैं कि जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए सत्र की अवधि बेहद कम है और इसे बढ़ाया जाए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!