Edited By Desh sharma, Updated: 03 Sep, 2025 08:33 PM

बैतूल में मंगलवार को कांग्रेस ने वोट छोड़ो गद्दी छोड़ो रैली का आयोजन किया। इस जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बैतूल (राम किशोर): बैतूल में मंगलवार को कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ो रैली का आयोजन किया। इस जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के विरोध में प्रतीकात्मक अर्थी यात्रा निकाली और बैतूल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

BJP ड्रग माफिया को सरंक्षण दे रही है-जीतू
सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मंत्रियों विश्वास सारंग, जगदीश देवड़ा और प्रहलाद पटेल के ड्रग माफियाओं से संबंध होने का दावा किया। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर भाजपा इन्हें संरक्षण नहीं दे रही, तो फिर कौन दे रहा है? पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी से जुड़े बयानों का हवाला देते हुए भाजपा की दोहरी नीति पर भी सवाल उठाए।
अब कांग्रेस वोट की चोरी नहीं होने देगी-पटवारी
पटवारी ने ईवीएम में गड़बड़ी और चुनावी धांधली को लेकर चिंता जताई और कहा कि अब कांग्रेस वोट की चोरी नहीं होने देगी। उन्होंने भाजपा पर बीते 20 वर्षों से युवाओं, किसानों और आम जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।
वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि कई क्षेत्रों में वोटों की संख्या असामान्य रूप से बढ़ी है, जिससे भाजपा की जीत का अंतर भी बढ़ा है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया। कार्यक्रम में जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मंच पर निलय डागा, सुखदेव पांसे, प्रताप सिंह और ब्रह्मा भलावी जैसे नेता भी उपस्थित थे।