MP: भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ का जमकर विवाद, वोटिंग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा

Edited By meena, Updated: 17 Nov, 2023 03:08 PM

controversy over eklavya gaur son of bjp mla malini gaur

इंदौर में प्रदेश भर के साथ आज मतदान हो रहा है। इसी बीच विधानसभा 4 में भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने जमकर विवाद किया

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में प्रदेश भर के साथ आज मतदान हो रहा है। इसी बीच विधानसभा 4 में भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने जमकर विवाद किया। बताया जा रहा है कि विवाद वोटिंग को लेकर हुआ। विधायक व भाजपा प्रत्याशी के बेटे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

घटना जूनि इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी की है। विवाद के साथ जमकर मारपीट की गई। इसके पहले महापौर चुनाव प्रचार के समय भी छतरीपुरा थाना क्षेत्र में विधायक पुत्र एकलव्य सिंह गौड़ ने जमकर विवाद किया था। विवाद के बाद मामला और गर्माया गया जब वाल्मीक समाज थाने का घेराव करने पहुंचा। हालांकि पुलिस ने लोगों को मौके से खदेड़ दिया।

सिंधी कॉलोनी में भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ द्वारा की गई मारपीट मामले में एसीपी देवेंद्र सिंह ने कहा कि विलियम नामक युवक से एकलव्य गौड ने मारपीट की है।मामले में  वीडियो के आधार पर जांच कर एफआईआर की जा रही है।

PunjabKesari

वही इस मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा गुंडों के माध्यम से अराजकता फैला रही है क्योंकि कांग्रेस की सरकार आ रही है। पहले सरकार को काले धन से लूटा और अब निर्वाचन को लूटने की कोशिश की जा रही है। पूरे प्रदेश में फायरिंग के समाचार आए हैं। बूथ कैपचरिंग की सूचना आई है। के मिश्रा ने कहा कि हम कहीं बैठे थे तभी हमको सूचना आई कि एकलव्य सिंह गौड़ ने हमारे कार्यकर्ता के साथ मारपीट की हमने वीडियो सब सबूत दे दिए हैं। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हम इनको 3 तारीख के बाद बताएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!