भाजपा विधायक पुत्र के मामले पर वीडी शर्मा का बड़ा बयान, किसी का भी बेटा हो सख्त कार्रवाई होगी

Edited By meena, Updated: 14 Apr, 2025 06:06 PM

vd sharma s big statement on the mla s son who beat up the priest

माता टेकरी मंदिर के पुजारी से मारपीट और अभद्रता करने के मामले में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है...

भोपाल (इजहार हसन) : माता टेकरी मंदिर के पुजारी से मारपीट और अभद्रता करने के मामले में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने कहा है कि किसी का भी बेटा हो मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी। वीडी शर्मा ने कहा कि किसी ने भी अधिकार नहीं दिया कि आप ऐसी घटना दुर्घटना करेंगे। प्रशासन उसकी जांच कर रहा है कोई भी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि माता टेकरी पर शुक्रवार देर रात इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने वाहनों का काफिला ऊपर चढ़ा दिया। इनमें से एक गाड़ी पर पुलिस की गाड़ी पर लगने वाली लाल बत्ती भी लगी थी जो चालू थी। इतना ही नहीं नेता पुत्र ने मंदिर बंद होने के बावजूद खुलवाने की जिद्द करने लगा और जब पुजारी ने इसके लिए मना किया तो उसके साथ मारपीट की। पुजारी ने नेता पुत्र व अन्य युवकों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की है।

गौरतलब है कि मामले को लेकर सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि रुद्राक्ष के साथ आए जीतू रघुवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और जांच के बाद अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं मामले में गोलू शुक्ला का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा है कि आरोपी कोई भी हो उसके खिलाफ जांच होगी और उचित कार्रवाई भी की जाएगी। विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगा। वह फिर चाहे कोई भी हो।

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!