Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Dec, 2025 05:26 PM

मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे स्थित मौलाना मौज दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर विवाद सामने आया है।
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे स्थित मौलाना मौज दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर विवाद सामने आया है। दरगाह के भीतर एक संत अपने शिष्यों के साथ बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद दरगाह कमेटी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला बताया है।
दरगाह कमेटी का कहना है कि संत द्वारा केवल चादर चढ़ाने और कव्वाली कराने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन हनुमान चालीसा पाठ की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। कमेटी के अनुसार, बिना पूर्व अनुमति इस तरह का धार्मिक पाठ करना उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
हनुमान अष्टमी पर मांगी गई थी अनुमति
दरगाह कमेटी का कहना है कि तीन दिन पहले हनुमान अष्टमी के अवसर पर “बाबा बम-बम भोले” नामक संत ने दरगाह में चादर चढ़ाने की अनुमति मांगी थी। इसके साथ ही कव्वाली कराने की बात भी कही गई थी। धार्मिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने चादर चढ़ाने की अनुमति दे दी थी।
चादर चढ़ाने के बाद कमेटी के सदस्य वहां से चले गए थे। उनके जाने के बाद परिसर में क्या गतिविधियां हुईं, इसकी जानकारी उन्हें बाद में वीडियो सामने आने पर हुई।
हनुमान चालीसा पाठ की नहीं थी इजाजत
कमेटी का स्पष्ट कहना है कि हनुमान चालीसा पाठ के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग संत के साथ पाठ करते दिखाई दे रहे हैं। कमेटी ने इसे धार्मिक मर्यादाओं के विरुद्ध बताया है, हालांकि फिलहाल किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
VIDEO वायरल होने के बाद बढ़ा विवाद
मामले का वीडियो सामने आने के बाद यह मुद्दा चर्चा में आ गया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन दोनों पक्षों के बयानों के बाद यह मामला धार्मिक संवेदनशीलता से जुड़ा माना जा रहा है।