Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Aug, 2024 07:27 PM
नांगलवाड़ी के भिलटदेव मंदिर में नाग पंचमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है
खरगोन। (अशोक गुप्ता): निमाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नांगलवाड़ी के भिलटदेव मंदिर में नाग पंचमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है ,गुरुवार रात से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है। मुख्य पुजारी राजेंद्र बाबा ने बताया कि गुरुवार रात को बाबा का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया, वहीं सुबह 4 बजे चोला श्रृंगार कर 108 व्यंजनों का भोग लगाकर बाबा की महा आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया नाग पंचमी को लेकर भक्तों में उत्साह है। आज नाग पंचमी के अवसर पर करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ मंदिर समिति ने व्यापक तैयारियां की है 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है, मंदिर समिति के वॉलिंटियर्स भी सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगाए गए हैं श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है, वहीं शिखर धाम जाने वाले मार्ग पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।
श्रद्धालु शिखर धाम जाने वाले मार्ग के साढे तीन किलोमीटर पहाड़ी मार्ग को पैदल तय करते हुए मंदिर पर पहुंच रहे हैं। बारिश के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है श्रद्धालु पैदल मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं रात भर में करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन लाभ लिए है।