ग्वालियर में आयोजित हुआ दलाई लामा नोबल पीस प्राइज प्रोग्राम, माफ होगा तिब्बत मार्केट का किराया: महापौर

Edited By Devendra Singh, Updated: 11 Dec, 2022 05:37 PM

dalai lama nobel peace prize program held in gwalior

ग्वालियर में दलाई लामा नोबल पीस प्राइज (dalai lama nobel peace prize) की 33वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम तिब्बत रिफ्यूजी स्वेटर सेलर एसोसिएशन (association of Tibetan sweater sellers) द्वारा ऑर्गनाइज किया गया।

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में दलाई लामा नोबल पीस प्राइज (dalai lama nobel peace prize) की 33वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम तिब्बत रिफ्यूजी स्वेटर सेलर एसोसिएशन (association of Tibetan sweater sellers) द्वारा ऑर्गनाइज किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्वालियर महापौर (gwalior mayor) शोभा सिकरवार, भारत-तिब्बत सहयोग मंच, मध्य भारत प्रांत, के प्रांत महामंत्री अर्जुन अग्रवाल, महिला विभाग प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सम्पर्क प्रमुख डॉ. कमल भदौरिया, नीलम गुप्ता, जया अग्रवाल शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दावरा दलाई लामा की तस्वीर के आगे दीप जलाकर की। 

माफ होगा तिब्बत मार्केट का किराया: महापौर 

ग्वालियर महापौर ने मंच से दलाई लामा के बारे में चर्चा करते हुए एक संकल्प लिया कि तिब्बत मार्केट के किराए को माफ़ करने का भी प्रयास करेंगे। उसके बाद मोनिका जैन ने अपने उद्बोधन ने बताया के भारत तिब्बत सहयोग मंच किस प्रकार से तिब्बती शरणार्थियों के लिए एवं तिब्बत की आजादी के लिए कार्य कर रहा है। इसके साथ ही तवांग यात्रा के बारे में मैं भी बताया और जय हिंद जय तिब्बत वंदे मातरम के नारे के साथ अपने भाषण का समापन किया। उसके बाद साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। 

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत

उसके बाद तिब्बतन रिफ्यूजी स्वेटर एसोसिएशन एसोसिएशन सेलर एसोसिएशन की अध्यक्ष तेनजिन वांगमो,  तेनजिन लहमो शेयरिंग लामो, द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत अपने धर्म अंग वस्त्र को बनाकर पहनाकर किया एवं उपहार स्वरूप सम्माननीय गिफ्ट दिया और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!