दलित सरपंच ने सचिव पर लगाए अपमानित करने के आरोप, बोली- मुझे ग्राम सभा की बैठक में जमीन पर बिठाया

Edited By meena, Updated: 20 Oct, 2022 12:37 PM

dalit sarpanch accuses the secretary of humiliating him

सरकार जातिवाद और ऊंच नीच को समाप्त करने के कितने ही कदम उठाले लेकिन जमीनी हकीकत इसके काफी उलट है। ताजा मामला गुर्रयांची पंचायत में सचिव महादेवी शर्मा द्वारा दलित सरपंच निरमा देवी को जमीन पर बैठाने का सामने आया है।

भिंड(राहुल शर्मा): सरकार जातिवाद और ऊंच नीच को समाप्त करने के कितने ही कदम उठाले लेकिन जमीनी हकीकत इसके काफी उलट है। ताजा मामला गुर्रयांची पंचायत में सचिव महादेवी शर्मा द्वारा दलित सरपंच निरमा देवी को जमीन पर बैठाने का सामने आया है।

PunjabKesari

दरअसल, भिंड जिले की जनपद पंचायत गोहद के ग्राम पंचायत गुर्रयांची में सचिव महादेवी शर्मा द्वारा दलित महिला सरपंच को जमीन पर बैठाने का वीडियो सामने आया है। ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित सरपंच ने अपना जमीन पर बैठे हुए का वीडियो मीडिया को देते हुए आरोप लगाया है कि सचिव महादेवी शर्मा ने बीते दिनों हुई बैठक में मुझे जमीन पर बैठाकर अपमान किया है। बता दें कि सरपंच दलित होने बावजूद गांव में सबसे अधिक पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने कंप्यूटर साइंस से एमएससी किया है और उनको जनता ने लगभग 1200 वोट की ग्राम पंचायत से 272 वोटों से विजयी बनाया है।

PunjabKesari

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सचिव महादेवी शर्मा राजनैतिक वरदहस्त और बड़े अधिकारियों से नजदीकियां रखने का हवाला देती हैं और कहती हैं। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा, सभी ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन पर एकत्रित होकर सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसको निलंबित कर वहां से हटाने की मांग की है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने जांचकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!