दावोस वर्ल्ड इकोनाॅमिक फोरम 2020: CM कमलनाथ दुनिया के इन दिग्गज उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

Edited By Jagdev Singh, Updated: 21 Jan, 2020 11:49 AM

davos world economic forum 2020 cm meet these veteran industrialists world

वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में मंगलवार से शुरू हो रही है। 21 से 24 जनवरी तक चलने वाले इस वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे। उनके साथ मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल...

दावोस/भोपाल: वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम स्विट्जरलैंड के दावोस शहर में मंगलवार से शुरू हो रही है। 21 से 24 जनवरी तक चलने वाले इस वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे। उनके साथ मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दावोस यात्रा पर गया है।

वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के दौरान सीएम कमलनाथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 15 से ज्यादा उद्योगपतियों से वन टू वन मीटिंग करेंगे। इसमें एफएमसीजी, हेल्थकेयर, फार्मास्युटिकल्स, ऑटोमोटिव्स् और सूचना प्रौद्योगिकी के अतिरिक्त बड़े बिजनेस लीडर्स शामिल हैं। सीएम कमलनाथ इन उद्योगतियों से मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर खासतौर से चर्चा करेंगे। फोरम के दूसरे दिन यानि 22 जनवरी को उनका लंच पर 75 अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। दावोस में हो रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में वैश्विक स्तर के 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति शिरकत कर रहे हैं।

सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइजेस डिवीजन के सीईओ एंटोनियो नेरी दवा उत्पादों की एक्सपर्ट कंपनी नोवो नॉर्डिस्क के सीईओ फार्सगार्ड जोर्गेनसेन प्रॉक्टर एंड गैंबल के एशिया पैसिफिक मिडल ईस्ट अफ्रीका के प्रेसिडेंट मंगेशवरन सुरंजन महिंद्र ग्रुप के पवन कुमार गोयनकादुबई की कंपनी वी पी एस हेल्थकेयर के प्रेसिडेंट और एमडी डॉ शमशीर वयलिल विप्रो के सीईओ और एमडी अबीदाली नीमचवाला।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान सीएम कमलनाथ उद्योगपतियों को देश और विदेश में एक साल के दौरान प्रदेश की निवेश मित्र बनाने की नीतियों और सुधारों के नतीजों के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही भविष्य में मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी। प्रदेश सरकार की ओर से बीते एक साल में निवेश बढ़ाने को लेकर लिए गए फैसलों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इनमें रियल स्टेट पॉलिसी, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, न्यू हैरिटेज होटल रिजॉर्ट रजिस्ट्रेशन पॉलिसी, स्टाम्प ड्यूटी रियायतें, एमएसएमई सेक्टर से एक्सपोर्ट को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, टूरिज्म पॉलिसी जैसे मुद्दे शामिल हैं। मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बीते एक साल में दस से ज्यादा संशोधन निवेश नीति में किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!