Edited By Himansh sharma, Updated: 23 May, 2025 10:52 AM

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है।
दमोह। (इम्तियाज़ चिश्ती): मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है। जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बघा गांव से हफ्ते भर पहले दो नाबालिक बच्चे गुम हो गए थे, जिसकी शिकायत परिजनों ने तेंदूखेड़ा थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी और परिजनों के द्वारा भी बच्चों को लगातार ढूंढा जा रहा था।
लेकिन कहीं भी बच्चों का सुराग नहीं लग रहा था। गुरुवार को गांव से लगभग 6 किलोमीटर दूर जंगल में बच्चों के शव सड़े गले अवस्था में मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि इतने छोटे बच्चे इतनी दूर पैदल चलकर कैसे जा सकते हैं।
तेंदूखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए फोरेंसिक लैब सागर के लिए भेज दिया है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है कि बच्चों की मौत कैसे हुई है।