Edited By meena, Updated: 10 Apr, 2023 06:03 PM

इंदौर में महिला कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बिना अनुमति राजबाड़ा पर पुतला जलाने
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में महिला कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बिना अनुमति राजबाड़ा पर पुतला जलाने, उनपर अभद्र टिप्पणी करने, उन्हें गाली देने और उन्हें जिंदा जलने की बात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सराफा थाने में महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष और अन्य महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं को शूर्पणखा कहने वाले बयान पर राजनीति गर्मा गई है। उसी बयान के विरोध में महिला कांग्रेस ने दो दिन पहले राजबाड़ा पर बिना अनुमति के कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाया था और उन पर अभद्र टिप्पणी कर गाली दी थी। वही कांग्रेस नेत्री ने ये भी कहा था कि ये तो कैलाश विजकयवर्गीय का पुतला जलाया है। ऐसी टिप्पणी करने वाले को जिंदा जला देना चाहिए। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता दिनेश पाण्डे गुरु सराफा थाने पहुंचे और आवेदन देखकर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला व अन्य कांग्रेस नेत्रियों के किलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। वही पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर कार्यवाही की बात कही है।